Rohit Sharma may take retirement as steve smith boxing day test century connection ms dhoni melbourne border gavaskar trophy ind vs aus.

रोहित शर्मा अपने करियर के शायद सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछले कुछ समय में उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही काफी खराब रही है. एक तरफ उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. मेलबर्न टेस्ट के दौरान खराब कप्तानी के बाद पहली पारी में महज 3 रन पर आउट होने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट की बात छिड़ गई है. अब लगने लगा है कि इस मैच के बाद वो संन्यास ले लेंगे. इसके पीछे एक बहुत बड़ा संयोग निकलकर सामने आया है.

क्या है रोहित के संन्यास का संयोग?

रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस उनके संन्यास की मांग कर रहे हैं. अब ये बात सच साबित होती हुई भी दिख रही है. लेकिन इसके पीछे वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ का शतक है. दरअसल, 14 सालों के बाद के एक बहुत बड़ा संयोग सामने आया है. दरअसल, 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाया था, तब भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने टेस्ट से संन्यास ले लिया था. उस वक्त धोनी भी दो टेस्ट हारकर मेलबर्न पहुंचे थे और मुकाबला खत्म होने के बाद 30 दिसंबर को अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था.

स्मिथ ने एक बार फिर से बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ सेंचुरी ठोक दी है. रोहित भी अपनी कप्तानी में दो टेस्ट गंवाने के बाद मेलबर्न पहुंचे हैं. इसी संयोग और उनके प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि रोहित इस मैच के बाद कप्तानी छोड़ देंगे. साथ ही टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा कि वो क्या फैसला करते हैं.

रोहित का खराब प्रदर्शन

रोहित शर्मा लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने मौजूदा सीरीज में 4 पारियों में 5.5 की औसत से महज 22 रन बना सके हैं. इस दौरान उन्होंने 3,6,10 और 3 रन का पारी खेली है. वहीं टेस्ट की पिछली 14 पारियों में वो 11.07 की औसत से महज 155 रन बना सके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है. रोहित ने इन 14 पारियों 5 बार दहाई के आंकड़े को छुआ, जबकि 9 बार 10 रन के अंदर आउट हो गए. वहीं उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 टेस्ट सीरीज गंवाई थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 2 मुकाबले हार चुके हैं.

Leave a Comment